
सहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन
100 सेविकाओं में मात्र 40 ने ही लिया टीका
एहराज़ अहमद/सहार:- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान लक्ष्य से आधे से भी कम लोगों को टीका लगाया गया। हालांकि टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन कुल 100 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु 39 महिला आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत कुल 40 लोगों को टीका लगाया गया।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सजाया गया मुख्य द्वार
सीएचसी में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण केंद्र को फूल एवं गुब्बारों से सजाया गया था। जहां सीडीपीओ मीरा कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरीश चंद्र चौधरी ने टीका लगवाने आई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं को माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे। महिलाओं का हौसला देखकर टीकाकरण में शामिल होने वाले अन्य कर्मीयों ने सराहा।
हालांकि ठंड एवं दुष्प्रचार के कारण लक्ष्य से कम पड़े टीके
कोरोना के टीके के दुष्प्रचार एवं अत्यधिक ठंड के कारण अस्पताल प्रबंधन के कुल 100 टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका। जहां आधे से भी कम मात्र 40 लोगों का ही पहले दिन टीका दिया जा सका। जहां प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम सुनीता कुमारी एवं उनकी सहायता में शामिल गीतांजलि ने सभी को टीका लगाया। इस दौरान इनके स्वास्थ्य की निगरानी डॉक्टर अंजनी मेहरा एवं एएनएम को ऑब्जरवेशन कक्ष में नियमित रूप से की गई। सभी टीका लेने के बाद प्रथम दृश्य में स्वस्थ रहे।
इस दौरान एसएमसी यूनिसेफ कुमुद रंजन मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार बीएमसी देवेंद्र सिंह,महिला सुपवाइजर आईसीडीएस रेखा सोनी, अनामिका कुमारी,अमित कुमार वरुण मिश्रा,सिद्धनाथ जी, उमाशंकर चौधरी तथा अन्य मौजूद रहे।
