
आ गई कॅरोना वेक्सीन, पहला टिका मो.आरीफ के नाम।
गड़हनी में 40 हेल्थ वर्कर को दिया गया कॅरोना वैक्सीन।
कुणाल सिंह/गड़हनी:-स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बी आर सी भवन में 40 स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ता को दिया गया कॅरोना वैक्सिन का टीका।इसका उद्धाटन बीडीओ तेजबहादुर सुमन व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रीता शर्मा ने बिधिवत फीता काटकर कर किया।हौसला दिखाते हुई केयर इंडिया के मो आरिफ ने सबसे पहले टिका दिलवाया तब जाकर सभी ने टिका ली।
उसके बाद 40 आशा कार्यकर्ता, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने आगे आकर कोविड वैक्सिन दिलवाया।वही स्वास्थ्य प्रभारी डॉ रीता शर्मा ने कहा कि ये बहुत से फायदेमंद वैक्सिन है ये सबको दिलवाना चाहिए किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं।वही कहा कि वैक्सिन नही आया था तो पूरा दुनिया तबाह था और वैक्सिन के लिये चीला रहा था लेकिन जब वैक्सिन आ गया तो अब लोग डरने लगा।वही एएनएम रेखा कुमारी,सुनीता कुमारी व लक्की कुमारी ने बताया कि हमलोगों ने वैक्सिन दिलवाया कोई दिक्कत नही हुआ बहुत अच्छा लगा।वही स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि ये पहला डोज है 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा तब-तक सभी लोगो को दो सप्ताह तक बच कर रहना होगा।इस मौके पर हेल्थ मनेजर अनिल कुमार,मेडिशिन इंचार्ज आशुतोष मिश्रा, केयर इंडिया के मनेजर सपना सिंह,डॉ हरेन्द्र कुमार,अनिल पांडेय,बीरेंद्र कुमार,मारुतिनंदन भारद्वाज,शैलेन्द्र कुमार,द्वारिका ठाकुर,शैलेन्द्र कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
