
बेलगाम हथियारबंद अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली,जख्मी
घटना में संलिप्त एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरे की खोजबीन शुरू
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बांगौती गाँव के समीप शुक्रवार की देर रात बेलगाम हथियारबंद अपराधियों के द्वारा कपड़ा व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दी गई।पेट में गोली लगने के कारण व्यवसाई खून से लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के वक्त व्यवसाई के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी जिन्होंने तत्काल घर वालों को खबर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी व्यवसाई को आनन-फानन में आरा स्थित बाबू बाजार एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया
जहां जख्मी व्यवसाई का इलाज संभव हो सका। डॉक्टर विकास सिंह के द्वारा ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया गया। डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी कपड़ा व्यवसाई का गोली पेट में लगी थी जिसको ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया गया है।फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कपड़ा व्यवसाई सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागड़ गांव निवासी शिवजी राय का 30 वर्षीय पुत्र विनायक राय है। जख्मी बेवसाई का सिकरहटा की मोपति बाजार में कपड़े की मॉल है।
जख्मी व्यवसाई विनायक राय ने बताया कि बाइक से हम अपनी पत्नी को आरा से लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था इसी दरमियान चौरी थाना अंतर्गत बांगौती निवासी उपेंद्र सिंह और राजन शाह ने रने बाइक को रोक दिया और मुझ पर गोली चला फरार हो गए। कपड़ा व्यवसाई के बयान पर चौरी थाने की पुलिस ने नामजद केस करते हुए आरोपियों में से एक राजन शाह को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है।
