
स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125 वी जयंती मनाई गई
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर नगर स्थित डीएम रोड धर्मशाला के प्रांगण में स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125 वी जयंती के ‘अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन इंडियन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर महावीर प्रसाद ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में जाने जाते हैं उनके त्याग एवं बलिदानों की देन है की हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ है। उनके ओजस्वी नारे जय हिंद, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिसे सुनकर हर भारतवासी को गर्व होता है।
उनके के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर देश की प्रगति एवं समृद्धि में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहें, वन्दे मातरम्, भारत माता की जय, देश के शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए।इस अवसर पर लाल साहेब शिक्षक, दीपक पांडेय,उदित आकाश कुमार, आशीष गुप्ता,कुन्दन कुमार, सुधीर साहिल,राजीव कुमार, राहुल कुमार, सहित अन्य लोग शामिल थे।
