
गाइडलाइन का पालन के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा:-संतोष कुमार यादव
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर) गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत, जगदीशपुर चकाचक दिखेगा। ब्लॉक मोड़ से नया टोला मोड, झांझरिया पोखरा से डीएम रोड तक व मुख्य समेत संपर्क सड़कों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। साफ-सफाई के बाद चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा। यह जानकारी नप प्रभारी मुख्य पार्षद सह उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। इस अवसर पर देशवासियों में काफी उत्साह का माहौल होता है। ऐसे में नगर साफ-सुथरा दिखना चाहिए। इसके लिए जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी लगाए जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि सफाई कर्मियों व जमादारों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।

गाइडलाइन का पालन के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा
कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ नगर पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा।