
तीन किसान विरोधी कृषि कानून के वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन, 30 जनवरी को बनेगा विशाल मानव श्रृंखला – राजू यादव
कृषि कानून देश को बनाएगा गुलाम! – लोहिया
महागठबंधन के नेताओं का बैठक हुआ सम्पन, 28, 29 जनवरी को जिले भर में होगा नुक्कड़ सभा
सावन कुमार/आरा:-आरा के सर्किट हाउस में महागठबंधन के नेताओं का एक बैठक हुआ। यह बैठक दिल्ली सहित देश मे चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हुआ। बैठक ने यह महशुश किया कि केंद्र की मोदी सरकार तीन किसान विरोधी कृषि कानून देश के कॉरपोरेट घरानों के फायदा के लिए लाई है और उन्ही के दबाव में वापस नही ले रही है। इधर बिहार के नीतीश सरकार भी कृषि उत्पादन बाजार समिति को समाप्त कर दिया है। इस लिए बिहार में भी किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न आंदोलन का निर्णय लिया गया। महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को पूरे जिले में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत रेल स्टेशन से होगा।
इसके प्रचार – प्रसार के लिए विभिन्न निर्णय लिए गया जिसमे महागठबंधन की ओर से पूरे जिले में 28 , 29 जनवरी को नुक्कड़ सभा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राजू यादव,भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ने किया। राजू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। किसानों के प्रति असंवेदनशील बनी हुई है। इस कड़ाके की ठंड में भी अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली बॉडर पर हजारों की संख्या में किसान दो माह से बैठे हैं लेकिन सरकार वार्ता का नाटक कर रही है। वह पूर्णतः पूंजीपतियों के दबाव में है। उन्होंने ने कहा कि तीन किसान विरोधी कृषि कानून के वापसी तक बिहार के किसान भी आंदोलन जारी रखेंगे। बैठक में जगदीशपुर विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया ने कहा कि यह कानून किसान ही नही देश को गुलाम बनाने वाला कानून है। इस कानून से देश की अर्थव्यवस्था होगा बर्बाद और जनता पूंजीपतियों के गुलाम बन जाएगी। इस लिए किसान आंदोलन को तेज करें। बैठक में भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राजू यादव, जगदीशपुर राजद विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, राजद जिला अध्यक्ष वीरबल यादव, त्रिवेणी सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, सीपीआई के जिला सचिव, ज्योतिश कुमार, सीपीएम जिला सचिव शिवकेश्वर, राजद प्रधान महासचिव राम बाबू पासवान, भाकपा – माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमिटी सदस्य राजनाथ पासवान, आलोक रंजन , छात्र राजद, पूर्व वार्ड पार्षद जगदीश सिंह सहित कई महागठबंधन के नेता उपस्थित रहे।