
अगिआंव प्रखंड के नांढी में हुआ किसान पंचायत सम्मेलन का आयोजन।
तीनों किसान विरोधी काले कृषि कानून के खिलाफ 25 जनवरी को सभी प्रखंडों में निकलेगा मशाल और 30 जनवरी को लगेगी मानव श्रृंखला-मनोज मंजिल।
कुणाल/गड़हनी:-अगिआंव प्रखंड के नांढी में हुआ किसान पंचायत सम्मेलन का आयोजन।सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोज मंजिल जी ने कहा कि हम कृषि को अम्बानी,अडानी और पूंजीपतियों की जागीर नहीं बनने देंगे।सर्वोच्च न्यायालय का महिलाओं को आंदोलन से दूर रखने वाला बयान बेहद आपत्तिजनक है,चुकि महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र के साथ साथ कृषि में भी अतुलनीय योगदान है,इसलिए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने का उनका पूरा हक है,सभी माता बहनो से आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का किया अपील।कृषि का निजिकरण किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
केंद्र सरकार किसानों को अम्बानी,अडानी के हवाले करना बंद करे।केंद्र सरकार यथाशिघ्र विशेष शत्र बुलाकर इन नए काले कृषि कानूनों को वापस ले ।कृषि चुकी हमारे देश का सबसे ज्यादा रोजगार सृजन वाला क्षेत्र है,यह देश के 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करता है,इन नए कृषि कानूनों से लाखों भूमिहीन,बटाईदार किसान बेरोजगार हो जाएंगे,देश भर में भुखमरी का संकट आ जायेगा ।
यथाशिघ्र सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोसित हो,और सरकार इनकी खरीदारी सुनिश्चित करे,सरकार किसानों से अनाज नहीं खरीदकर जन प्रणाली की दुकानों को बंद करना चाहती है,जिससे गरीबों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी ।सभा की अध्यक्षता कॉमरेड जगदीस चौरसिया जी ने किया तथा संचालन कॉमरेड भुलेटन पासवान जी ने किया । उपस्थित सदस्यों में नाढी पंचायत समिति देवंती देवी,किसान नेता जय कुमार यादव,लल्लू यादव रामजी यादव,विजय यादव,विनोद जी,जितेंद्र राम एवं इनौस के युवा नेता संजय साजन जी मौजूद रहे ।