
मां काली मंदिर के स्थापना दिवस पर देवी जागरण संपन्न:
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:–बड़हरा प्रखंड अंतर्गत एकवना घाट पर माता काली मंदिर के स्थापना दिवस पर हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी भब्य पूजा अर्चना के साथ देवी जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ!जिसमें उक्त कार्यक्रम में मां सातों शीतला मंदिर में सुबह से ही भक्तिमय वातावरण में माता का चुनरी माला प्रसाद के साथ विद्वान पंडित शुभम पाठक की देख रेख में पूजा पाठ किया गया!और रात्रि में शीतला माता पूजा समिति की तरफ से देवी जागरण सह कला सांस्कृतिक सम्मान के तहत रात्रि जागरण भव्य रूप में किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जन स्वाभिमान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा सलिल गीतकार कुमार अजय सिंह ने कहा की पूरी दुनिया मां काली के चरणों में समाहित है मां की कृपा होती है तभी कोई मांगलिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम मनुष्य के द्वारा संपादित हो पाता है!
उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों का स्वागत किया जिसके तहत पूरी रात कलाकारों ने भक्तिमय वातावरण मैं समा को बांधे रखा! आए हुए कलाकारों में गायक नंदजी कुमार चंद्रवंशी ने भक्ति सोहर, धोबिया जे बोलेला, बीरहिया बानी गीत गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया! गायक बाल कलाकार पियुस सिंह ने शारदा भवानी आव जग कल्याणी आव देवी गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया! अन्य कलाकारों में प्रमोद सिंह बिक्की बलास्ट धर्मेंद्र राणा राज गौतम जी महेश प्रेमी नाल वादक रामागया राम तबला वादक अमित उपाध्याय झाल वादक छोटू बाबा बैंजो पर रतन शर्मा आर्ट मारकंडेय सिंह सहित दर्जनों कलाकार सहित अन्य कई लोग मौके पर मौजूद थे।