अलग अलग थाना क्षत्रों से छः अपराधी अवैध हथियार व गोली के साथ हुए गिरफ्तार

रितेश हन्नी/सहरसा:-इस वक़्त की बड़ी खबर सहरसा से है। जहाँ पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध हथियार व गोली के साथ छः अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बीते कल (बृहस्पतिवार) को समय करीब 3 बजे जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मी समुहों का पैसा एकत्रित कर सौरबाजार शाखा जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात मोटरसाईकिल सवार दो बदमाश लुट की नियत से उनका पीछा करने लगे।

संदेह होने पर बैंककर्मी ने दूरभाष पर इसकी सूचना ओपीध्यक्ष को दी। प्राप्त सूचना के आलोक में ओपीध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बाईक सवार दो अपराधी अतीश आर्या और रंजीत मुखिया को पकड़ा गया। जिसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, छः कारतूस, एक देशी कट्टा, एक मोटरसाईकिल, एक चाकु बरामद किया। वहीं गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। इसी क्रम में जिले के सोनवर्षा राज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी चुन्ना कुमार उर्फ चन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के पास से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है, वो कई कांडो में वांछित था, जिसमें पुलिस उसे तलाश रही थी। जबकि सदर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी कृष्ण कुमार एवं संजय कुमार को एक देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा शिवपुरी ढाला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान जय कृष्ण कुमार को एक देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बिना नम्बर की बाईक को भी जब्त किया गया। फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो० अकमल हुसैन, पतरघट ओपीध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275