
जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा अंचल कार्यालय पीरों का निरीक्षण किया गया
सावन कुमार/आरा:-अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी लिपिक के टेबल के सामने उनके द्वारा किए जाने वाला आवंटित कार्यों की विवरणी कंप्यूटराइज छपवाकर प्रदर्शित कराने का निर्देश आंचलाधिकारी को दिया गया। आरटीपीएस काउंटर का निरक्षण किया गया। काउंटर से जाति, आवासीय, नए राशन कार्ड, पेंशन आदि की आवेदन लिए जा रहे थे। दाखिल खारिज पंजी का अवलोकन किया गया । अंचलाधिकारी, पीरों को ऑनलाइन दाखिल खारिज से संबंधित प्राप्त आवेदन की प्रविष्टि विधिवत पंजी में कराने का निर्देश दिया गया । आगत एवं निर्गत पंजी का अवलोकन किया गया। पंजी संधारित किया हुआ पाया गया । अंचलाधिकारी, पीरो को निर्देश दिया गया कि आगत एवं निर्गत पंजी में सभी पत्रों की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे । ऑनलाइन प्राप्त एलपीसी का विविध पंजी का संधारण कराने हेतु निर्देश दिया गया। सम्मान में केशबुक विधिवत अपडेट कराने का निर्देश अंचलाधिकारी, पीरो को दिया गया।
दाखिल खारिज की स्वीकृति होने के बाद उसकी प्रविष्टि हल्का पंजी में राजस्व कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है कि इस बिंदु पर हल्का की जांच करने का निर्देश उप समाहर्ता, भूमि सुधार, पीरो को दिया गया। लॉग बुक का अवलोकन किया गया । लॉग बुक विधिवत संधारण कराने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी, पीरो को उक्त कार्य 10 दिनों के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया गया।उप समाहर्ता, भूमि सुधार, पीरों मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराएंगे।