
चोरों ने लाखों रुपये के गहने समेत नगदी रुपये चुराया, प्राथमिकी दर्ज
रमेश कुमार उपाध्याय/विकास सिंह/बड़हरा/आरा:-भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना से महज कुछ दूर पर स्थित सरैया बाजार के समीप एक घर से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये के गहने समेत नगदी रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार का है।बताया जाता है कि जब रात को सभी लोग घर में सोए हुए थे तब ही घर के अंदर अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर लाखों रुपए के आभूषण समेत नगदी पैसा चोरी कर भाग निकले।
लजब दिन में सभी सो कर उठे तो उनके घर के कमरों में समान अस्त-व्यस्त था।घर में विखरा समान देखकर घर वालों ने समझ गए कि चोरों ने घर को तहस-नहस कर दिया है।पीड़ित अंजनी यादव ने बताया कि हम सभी लोग घर में सोए हुए थे तब रात को अज्ञात चोरों ने अचानक घर में प्रवेश कर गए और लाखों रुपए के गहने समेत नगदी पैसा चोरी कर भाग निकले।हम लोग दिन में देखे कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और गहाना चोरी कर लिया गया था। चोरी की सूचना मिलने पर कृष्णगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करनी शुरू कर दी।कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा कृष्णगढ़ थाना में आवेदन दिया गया था जिसके बाद अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी में संलिप्त चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अपने स्तर से लगी हुई है।