
सिविल सर्जन एलपी झॉ को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स कर्मयोगी अवार्ड 2020 का प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
सावन कुमार/आरा:-सिविल सर्जन परिसर के कार्यलय में विशेष रुप से सिविल सर्जन भोजपुर ललितेश्वर प्रसाद झॉ उर्फ एलपी झॉ को कोविड19 वैश्विक माहमारी कोरोना काल के दौरान भोजपुर जिला में प्रवासी लोगो के लिए बने कोरेंटाईन सेंटर तथा कोरोना रोगीयो के लिए बने आईशोलेशन सेंटर सह ट्रितमेंट सेंटरो में बेहतर स्वास्थ सुविधा बहाल कर नियमित रुप से आज भी जारी रखने के लिए साथ-साथ सदर अस्पताल सहित रेफरल एवं पीएचसी अस्पतालो में कोरोंना जॉच केन्द्रो का नेतृत्व करने और इसका बेहतर ढंग से संचालन करने के साथ डॉक्टरो एवं स्वास्थ क्षेत्रो में कार्य करने वाले सभी निजी व अनुबंध वाले स्वास्थ कर्मियो के प्रेरणाश्रोत जिला सिविल सर्जन एलपी झॉ को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स कर्मयोगी अवार्ड 2020 का प्रशस्ति पत्र के साथ संस्था द्वारा निर्मित हर्बल सेनिटाईजर, हैन्डवाश, सुती कपड़े का मास्क के साथ फेस शिल्ड देकर सम्मानित किया गया ।
युवा समाजसेवी सह समाजिक कार्यकर्ता अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा के साथ भोजपुर फिल्मो के प्रसिद्ध गितकार व समाजसेवी बिरेन्द्र कुमार पांडेय एवं अवकाश प्राप्त जिला परिषद आयूर्वेदाचार चिकत्सक निर्मल कुमार दूबे सहित कई समाजिक संगठनो के प्रतिनीधीयो द्वारा जिसमें जय किसुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल अगीआँव, जय श्री हेल्थ एजुकेशन जनहित संस्थान, टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा एवं संत रविदास जन सेवा संगठन भोजपुर आरा के जागरुक सदस्य मौजुद रहे ।