
जानवरों की सेवा अपनी सेवा है- दीपक
सावन कुमार/आरा:- इन्सानों में इंसानियत तभी दिखती है जब किसी के दुख- दर्द से उसका दिल भी काफी दुखी हो उठता है। वीर कुंवर सिंह पार्क रमना मैदान आरा के समीप एक लावारिस साँड़ असहाय हालात में पैर में गहरा जख्म के चलते दर्द से छटपटा रहा था । आते जाते लोग नजरअंदाज कर चले जा रहे थे । बेजुबान जानवर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा था ।
तभी पीपुल फॉर एनीमल्स बर्ड के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला की नजर उस घायल पशु पर पड़ी उन्होंने तत्काल मवेशी अस्पताल जाकर के पशु चिकित्सक गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी के साथ उस मैदान में गये और लावारिस घायल सांड का ऑपरेशन मरहम पट्टी कर घाव को ठीक कराया। पशु पक्षी प्रेमी समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि जानवरों की सेवा अपनी सेवा है। हमारा मूल मंत्र हेल्प एनिमल्स सेव एनिमल लव एनिमल्स । यानी जानवरों को मदद करें जानवरों को बचाएं ।इस नेक कार्य में मौके पर राहगीर छोटू यादव, गोलू यादव, मल्लू यादव, अमित यादव, चंदन कुमार ,धीरज स्वर्णकार ,राजकुमार प्रसाद ,अजय यादव का भरपूर सहयोग रहा।