
परिवार नियोजन जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहन रवाना
एहराज़ अहमद/सहार:– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में परिवार नियोजन पखवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान बृहस्पतिवार को प्रचार वाहन को स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम कर परिवार नियोजन संबंधी जानकारियों का उद्घोष करेगा।
ज्ञात हो की राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या वृद्धि स्तर को कम करने के लिए कार्यक्रमों के माध्यम से या विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन संबंधी जानकारियां देती है।
पीएचसी में एक अन्य कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी सभी एएनएम को प्रोजेक्टर के माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी जानकारियां दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिश्चंद्र चौधरी,डॉ आशुतोष कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम अमित कुमार,वरुण मिश्रा, सहित सैकड़ों एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं।