आरा सिविल कोर्ट में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के साथ की बदसलूकी

 

गाली गलौज करते हुए अधिवक्ता की पिटाई

पीड़ित अधिवक्ता ने जिला जज को लिखित आवेदन देकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बार एशोसिएशन के लोगों में आक्रोश

रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-आरा सिविल कोर्ट में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करते हुए पहले गाली-गलौज की फिर इसके बाद अधिवक्ता की जम कर पिटाई कर दी।पिटाई का यह आरोप पीड़ित अधिवक्ता ने कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर लगाया है। इस घटना के बाद पीड़ित अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट के जिला जज को लिखीत आवेदन देकर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि अधिवक्ता के साथ मारपीट व गाली गलौज को लेकर बार एशोसिएशन ने भी आक्रोश जताते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में प्रैक्टिशनर अधिवक्ता डॉ.सुनील कुमार सिंह दोपहर आज अपने किसी मुवक्किल से मिलने के लिए कोर्ट परिसर के गेट पर गए हुए थे। तभी कोर्ट कैंपस में प्रवेश करने के दौरान वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा गालीगलौज करते हुए मारपीट की गई है। हांलाकि पीड़ित अधिवक्ता मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मी को जानते पहचानते नहीं है बल्कि उसे चेहरे से पहचान जाने की बात बता रहे हैं। जबकि पीड़ित अधिवक्ता डॉ. सुनील कुमार ने जिला जज को लिखित आवेदन देकर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मैं आरा बार एशोसिएसन आरा का अधिवक्ता हूं।

आज दोपहर जब मैं अपने मुवक्किल से मिलने के लिए गेट पर गया था। इसी बीच गेट पर उपस्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौच किया गया। जब उन्होंने बताया कि मैं अधिवक्ता हूं और मैं मुवक्किल से मिलने आया हूं। इसके बावजूद भी सभी पुलिसकर्मी एकजुट होकर मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट किया। जिसके बाद मैं जान बचाकर किसी तरह कोर्ट परिसर में गया। जहां उपस्थित अधिवक्ताओं ने मुझे छुपाया और मेरी किसी तरह जान बची।अधिवक्ता डॉ सुनील कुमार मारपीट व गालीगलौज करने वाले पुलिसकर्मी को देखने के बाद पहचान करने की बात आवेदन में लिखी है,साथ ही पीड़ित अधिवक्ता ने जिला जज से कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने का भी आग्रह किया है,जिसमें घटना की पूरी तस्वीर कैद होने की बात कही जा रही है।बहरहाल वकिल के साथ मारपीट व गाली-गलौच को लेकर जिला बार एशोसिएशन व अधिवक्ता संघ भी काफी आक्रोशित नजर आ रहे है।जहां संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कड़े तेवर में कहा कि अधिवक्ता के साथ मारपीट व गाली-गलौज उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाता है।अगर तत्काल इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो बार एशोसिएशन व कोर्ट के तमाम अधिवक्ता आंदोलन करते हुए न्याययिक कार्य का बहिष्कार करने पर भी उतारू हो जाएंगे।

ये भी पढ़े:-मृतक रवि यादव के हत्या के 28 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की ग्रिफ्तारी नही होने पर आंदोलन की बात कही- पप्पू यादव


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275