रेल सिग्नल की छह बैट्री चोरों ने चुराई
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया
बिहिया:- दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन के डाउन स्टार्टर सिग्नल की बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. सिग्नल की बैट्री चोरी होने के कारण स्टार्टर सिग्नल लाल हो गया जिससे डाउन से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों की गति पर ब्रेक लग गया. बाद में उन्हें स्टेशन से मेमो देकर रवाना किया गया. बैट्री चोरी होने की घटना को लेकर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. बताया जाता है कि लॉकडाउन की वजह से रेल ट्रैक समेत बिहिया स्टेशन पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने सिग्नल के समीप बने बॉक्स को तोड़ते हुए सिग्नल में प्रयोग किये जाने वाले छह बैट्री चोरी कर ली. रेलकर्मियों द्वारा गुरूवार को नयी बैट्री लगाये जाने के बाद सिग्नल ने काम करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि आरपीएफ ने बैट्री चोरी मामले को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में आरपीएफ आरा के इंस्पेक्टर ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा सिग्नल की बैट्री को निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
बिहिया में खड़ी रहेगी पटना-कोटा एक्सप्रेस का रैक

बिहिया. दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का खाली रैक रेल प्रशासन द्वारा बुधवार से खड़ा कर दिया गया है. इस संबंध में बिहिया के स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि पटना व दानापुर के रेल यार्ड में ट्रेनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं होने को लेकर आरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर पर ट्रेनों को खड़ा किया गया है. बताया कि इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा पटना-कोटा एक्सप्रेस के खाली रैक को लॉक डाउन की अवधि तक बिहिया में रखा जाएगा. वहीं लॉक डाउन के कारण ट्रेन सेवाओं के पूरी तरह ठप रहने के कारण हमेशा चहल-पहल रहने वाले बिहिया स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इस सन्नाटे को तोड़ते हुए कभी-कभार स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर की माईक पर आवाज गूंजती रहती है जिसमें लोगों को स्टेशन पर नहीं आने और कोरोना वायरस को लेकर घर में रहने, सावधानी बरतने तथा एक दूसरे से दूरी बनाये रखने की उद्घोषणा की जाती रहती है.