मृतक रवि यादव के हत्या के 28 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की ग्रिफ्तारी नही होने पर आंदोलन की बात कही- पप्पू यादव

 

भेड़री में मृतक राजद युवा नेता रवि यादव के परिवार से मिलकर पप्पू यादव ने सरकार के विरोध आंदोलन करने की दी धमकी।

डीजीपी व आईजी से बात कर हत्यारो को गिरफ्तार करने की बात भी कही।

कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड अंतर्गत आयर थान क्षेत्र के इचरी पंचायत के भेड़री गाँव मे गुरुवार को मृतक युवा नेता रवि यादव के घर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जाकर पीड़ित परिवार से मिले साथ मृतक के तैलीय चित्र पर फूल चढ़ाकर उनके आत्मा को शांति के लिये प्रार्थना भी की।साथ ही कहा कि 27 जनवरी तक यदि केश का उद्भेदन नही होता है तो मैं खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्वदलीय आंदोलन करेंगे और थाना के सामने बैठकर धरणा प्रदर्शन भी करेंगे।

वही से डीजीपी व डीआईजी से फोन पर बात की और कहा कि सर युवा नेता रवि यादव की हत्या का 28 दिन बीत गए लेकिन आपकी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नही कर पाई।वही कहा कि बिहार में लगातार हत्या हो रही है लेकिन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस फ़ीसदी साबित हुई है।बिहार में भ्रस्टाचार व हत्या चरम है फिर भी सरकार अपना पीठ थपथपा रही है कि सुशासन की सरकार है।

साथ ही कहा कि यहाँ के लोकल लोगो को इस संबंध में धरणा प्रदर्शन करना चाहिए लेकिन स्थानीय ग्रामीण आज तक सुस्त है इसलिए प्रसाशन भी निष्क्रिय हो गई।अंत मे मृतक की पत्नी व पिता से मिलकर सांत्वना दी और कहा कि मैं कल जाकर इस संबंध में बिहार के डीजीपी से मिलकर हत्यारे को गिरफ्तार करने व एस आई टी गठन करने की मांग करेंगे।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव,पूर्व विद्यायाक भाई दिनेश,अविनाश राव,राजद प्रखंड अध्यक्ष रफ़्फ़ी रिज़वी,बरिस्ट नेता रामदेव सिंह,देवेंद्र यादव,निर्मल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़े:-आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस दल पर हमला


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275