
आभूषण दुकान के चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़़हरा:-बड़़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार पर विगत दिनों अज्ञात चोरों ने आभूषण दुकान में ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर दिया था।जो कि इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने आरा बड़़हरा मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा था और पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था।जो कि दुकानदार ने स्थानीय पुलिस के पास अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई थी।
जो कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया और दो चोरों जिसमें केशोपुर गांव के झूलन सिंह व देवरथ गांव के गोविंदा प्रताप सिंह उर्फ बंगाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के इस कार्रवाई से घटना में संलिप्त चोरों मे भय वयाप्त है।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी अवधेश कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:-श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन