
स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई अलाव की ब्यवस्था,आम जनता ने ली राहत की सांस
कुणाल सिंह/गड़हनी:-कड़ाके की ठंढ व शीतलहर को देखते हुए जिला से प्राप्त निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गडहनी के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की ब्यवस्था की गई।अलाव की ब्यवस्था होने से जगहों जगह पर आम जनता को अलाव का आनन्द उठाते देखा गया।
इस दौरान लोगो ने बताया कि यह ब्यवस्था प्रशासन को पहले ही कर देनी चाहिए थी खैर देर हुई दुरूस्त हुई।इस दौरान सीओ ने बताया कि जिला से अलाव जलवाने का निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर हमने तत्काल अमल कर ब्यवस्था बनाई।
http://श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन