
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में परिवार नियोजन सह ऑपरेशन कैंप का आयोजन
एहराज़ अहमद/सहार:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में बुधवार को परिवार नियोजन सह ऑपरेशन कैंप मेला का आयोजन किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार के तत्वधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार चिकित्सा पदाधिकारी हरिश्चंद्र चौधरी के निगरानी में आयोजित इस मेला सह निबंधन कैंप का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया एवं परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन ज़िले से पहुंचे वरिष्ठ डॉक्टर एमएच अंसारी द्वारा किया गया।
बंध्याकरण कि यह प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही जिसमें कुल 21 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। इस दौरान मेले में महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन से संबंधी एवं सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेवारी निभाने सहित कई जानकारियां डॉक्टरों द्वारा दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिश्चंद्र चौधरी,डॉ मिलन,स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार,लेखपाल सिद्धनाथ,बीसीएम अमित कुमार,वरुन कुमार,उमाशंकर चौधरी,जीएनएम आशा कुमारी,संगीता, अन्नपूर्णा,रंजना,स्नेह लता रिंता सिन्हा एवं अन्य मौजूद रहे।