
भोजपुर में ट्रकों से अवैध वसूली करते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल,एसपी ने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:–बिहार के भोजपुर जिले में बिहार पुलिस के द्वारा अवैध वसूली करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर किसी ना किसी दिन बिहार पुलिस का अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई देता है। ताजा मामला भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक चालकों से बिहार पुलिस का अवैध वसूली का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के द्वारा बालू लदे ट्रक के चालकों से अंधेरी रात में अवैध वसूली करता दिखाई दे रहा है। जैसे ही अवैध वसूली का पता भोजपुर एसपी हर किशोर राय को चला त्वरित कार्रवाई करते हुए वसूली में संलिप्त सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर चांदी थाना की सब इंस्पेक्टर का अवैध वसूली करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था वीडियो को सत्यापन कर सत्य पाया गया और पहचान कर जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,उस पर कानूनी प्रतिक्रिया की जा रही है। अवैध वसूली में संलिप्त किसी भी जवान को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा।बता दें कि 4 जनवरी को बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर ट्रैक्टर से दफादार विनय पांडे के द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दफेदार के खिलाफ बड़हरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।