
महंथ महिला कॉलेज में सातवें दिन छात्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया
सोनु शर्मा/आरा:-महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह के सातवें दिन महिला कॉलेज की छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया जिसमें महिला कॉलेज के प्रधानाध्यापिका डॉ आभा सिंह , डॉ मीना सिंह , डॉ शुभा सिन्हा , तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह दिप जला कर तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंच संचालन प्रदेश सह छात्रा प्रमुख अनामिका केशरी ने किया
साथ ही साथ सैकड़ों छात्रा बहनों ने पुष्पांजलि अर्पित की मौके पर नगर सह मंत्री अंकिता राज , ब्यूटी सिंह , मीडिया प्रभारी अंजलि तिवारी, नगर कला मंच प्रमुख श्वेता कुमारी बंटी कुमारी , दीप्ति कुमारी , दिव्या कुमारी सोनाली ,गोल्डी , काजल , रंजू , आकांक्षा तथा अन्य कार्यकर्यताएँ उपस्थित रही