
ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बबुरा चेक पोस्ट के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने घर डोरीगंज बलवन टोला जा रहा था जहाँ विपरीत सड़क मार्ग से आ रहे बालू लदे ट्रक के चपेट में आ गया।हालांकि ट्रक से धक्का लगते ही बाइक सवार दूसरे तरफ सड़क मार्ग पर गिर पड़ा और जख्मी हो गया बाइक ट्रक से छतिग्रस्त हो गया।
भगवान के शुक्र रहा कि बाइक सवार दूसरे तरफ फेका गया नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती।आपको बता दें कि इस फोरलेन पर विगत एक सप्ताह से रोजाना कहीँ न कहीं मौत व दुर्घटना हो रहा।इस फोरलेन पर अनियंत्रित होकर बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी हो गई है और बालू ढोने वाले वाहनों की बाढ़ सी आ गई है।कभी भी इस फोरलेन पर हजारों बालू लदे ओवरलोड वाहन,छोटे छोटे बच्चे ड्राइवर ,विपरीत सड़क मार्ग,ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है लेकिन पुलिस सब देख मुकदर्शक बना है।