
श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन
कुणाल सिंह/गड़हनी:-श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के गड़हनी प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में वैदिक हवन-यज्ञ पूजा से हुआ।संत हरी ओम भूतनाथ बाबा,राम लखनदास जी महाराज,दीपक ओझा के आचार्यत्व में संपन्न पूजा हवन किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुनय कुमार परमार,उपेन्द्र केशरी,धर्मेंद्र केशरी ने कहा कि निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभगिता हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। प्रो.दयाशंकर सिंह,अरुण सिंह,कुणाल सिंह,कमलेश केशरी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रत्येक हिन्दु की भावनाओं से जुड़ा है।
अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू के मन से यह भावना उत्पन्न हो कि राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है।अभियान के सह प्रखंड अशोक केशरी,भगवान प्रसाद,विजय केशरी ने बताया कि इस अभियान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक की टोलियां बन गई हैं।
प्रखंड कार्यालय उद्घाटन अवसर पर चंदन सोनी,अनिल सिंह,इंदरजीत कुमार,अमरेंद्र मिश्रा,संतोष पाण्डेय सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।