ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी

सावन कुमार/आरा:-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ निर्वाचन, परिवहन, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास विभाग आदि के कार्यों की वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें
समीक्षात्मक बैठक से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, गड़हनी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़हनी से स्पष्टीकरण की माग करते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान स्थगित किया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में पैक्स एवं दुग्ध सहकारिता समिति का निर्वाचन निष्पक्ष तरीके से ससमय पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है एवं दावा आपत्ति लेने की तिथि दिनांक 19 जनवरी से 1 फरवरी तक निर्धारित है। उक्त अवधि में मतदाता मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु, मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टियों के संशोधन करने हेतु एवं नाम सम्मिलित किये जाने पर आक्षेप विलोपन हेतु विहित प्रपत्र में दावा आपत्ति दे सकते हैं। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदान केन्द्रों के भवनों एवं स्थानों का भौतिक सत्यापन कार्य दिनांक 20 जनवरी से 27 जनवरी तक नियमानुसार कराने का निदेश दिया सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा की गयी। वर्ष 2020-21 में प्रखंडों को दिये गये लक्ष्य में निबंधन कराने, आर्डरशीट जेनरेट कराने आदि के कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी। इस संबंध में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि 15 फरवरी 2021 तक हासिल करने का निदेश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बहुत से मामले प्रखंड विकास पदाधिकारी के डोंगल पर जाच हेतु एवं भुगतान हेतु लंबित पाया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पूर्ण कार्यों का नियमानुसार जियो टैगिंग भी कराने हेतु निदेशित किया गया।
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आदि कार्य की समीक्षा की गयी एवं लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति हेतु भेजे गये अभिलेख का नियमानुसार शीघ्र निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
परिवहन विभाग अंतर्गत बस स्टाप हेतु प्रखंडों को दिये गये राशि की निकासी कर ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275