
धान खरीदारी मामले में पैक्स अध्यक्ष एवं किसान आपस में भिड़े
समय पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को गंभीर होने से रोका
एहराज़ अहमद/सहार– सहार प्रखंड के गुलजारपुर पैक्स में धान की खरीदारी को लेकर किसानों एवं पैक्स अध्यक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। पिछले कई दिनों से चल रहा धान खरीदारी को लेकर किसानों का गतिरोध मंगलवार को मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में लाठी-डंडे एवं लात घूंसे जमकर चले। विदित हो कि गुलजारपुर पैक्स में किसानों की धान की खरीदारी नहीं होने से किसान कई दिन से नाराज चल रहे थे।
परेशान किसानों ने सहार बीडीओ चंदा कुमारी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए आवेदन दिया था। जिसमें किसान रविंद्र राय,बिंदेश्वरी शर्मा,कविंदर राय, सहित दर्जनों किसानों ने आवेदन देते हुए अपने पैक्स में धान खरीदारी कराने का आवेदन दिया था। जिसमें बीडीओ ने आवेदन स्वीकार करके बीसीओ से मामले की जानकारी लेकर मंगलवार का दिन निर्धारित करते हुए पैक्स पर धान की खरीदारी करने का आश्वासन दिया गया था। परंतु मंगलवार के दिन जैसे ही किसान अपना धान लेकर गुलजारपुर स्थित पैक्स पर पहुंचे तभी किसानों और पैक्स अध्यक्ष की नाराजगी मारपीट में तब्दील हो गई।
दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए समय पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि किसानों का कहना है कि बीसीओ द्वारा यह बताया गया था कि वे मंगलवार को अपना धान लेकर पैक्स पर पहुंचे जहां उनकी उपस्थिति में धान की खरीदारी कराई जाएगी परंतु मौके पर उनके नहीं पहुंचने के कारण मामला बढा है। वही बीसीओ ने कहा कि आवेदन देने के बाद हमने पैक्स अध्यक्ष अनिल राय से धान की खरीदारी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था जिसमें उन्होंने मंगलवार को धान की खरीदी को कहा था। हालांकि बीसीओ ने इसे दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश भी करार दिया है।
वही पैक्स अध्यक्ष अनिल राय का कहना है कि क्षेत्र के सभी किसानों का धान खरीदा जा रहा है यहां कुछ लोगों द्वारा द्वेष में गलत आरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।