
देशी शराब वाहन सहित चालक गिरफ्तार धंधेबाज फरार।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बबुरा कोइलवर फोरलेन पर पुलिस ने रविवार के मध्य रात्री में बबुरा भागड़ पुल के समीप से पिकप पर लदे नव सौ लीटर देसी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि पूछताछ के दौरान पिकप चालक ने बताया कि शराब कारोबारी धरहरा पुल आरा से पिकअप को रिजर्व किया गया था।
गिरफ्तार पिकप चालक मुकेश कुमार छपरा जिले के बलवन टोला गांव का बताया गया है।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी अवधेश कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।