
भारी मात्रा में ग्यारह पेटी विदेशी शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:- बड़़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी पुलिस ने जोकहरी गजियापुर सड़क मार्ग के चंदा गांव के समीप से दो अलग अलग टैंपो मे लदे ग्यारह पेटी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक शराब तस्कर दो अलग-अलग टैंपो में बलिया जिले से खवासपुर ओपी के रास्ते महुली घाट पीपा पुल पार कर शराब भोजपुर जिले में लेकर आ रहे थे।
जहाँ पुलिस को सूचना मिलते ही सड़क मार्ग पर छापेमारी कर दोनों टैंपो पर लदे शराब व चालक साथ ही दो तस्कर को चंदा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। ऑटो के तलाशी लेने के बाद तकरीबन 11 कार्टून 180 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों शराब तस्कर गिरफ्तार शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी पप्पू कुमार व विंदटोली आरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विक्की कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी के नेतृत्व सिन्हा ओपी प्रभारी रामलखन प्रसाद सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।