राशन वितरण गड़बड़ी को ले उपभोक्ताओं ने बीडीओ को आवेदन सौंपा।
संवाददाता रमेश कुमारउपध्याय, बड़हरा
बड़हरा: बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नथमलपुर पंचायत के सेमरिया गांव वार्ड संख्या-5 तथा 6 के जन वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं ने बीडीओ को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।मिले जानकारी के अनुसार शिकायत पत्र में उपभोक्ताओं ने क्षेत्र के संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार अजय राम पर आरोप लगाया है कि पिछले तीन महीनों के राशन में मात्र एक माह का ही राशन उपभोक्ताओं को दिया गया है।

साथ ही दुकानदार द्वारा वजन भी कम तौला जाता है।राशन मांगने पर दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि राशन आया ही नहीं है। राशन नहीं मिलने से फिलवक्त चल रहे लाकडाउन को ले गरीब व मजबूर उपभोक्ताओं के समक्ष समस्या और बढ़ गई है।वहीं उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने से भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।वहीं लाक डाउन मे भारत बंद व बिहार बंद हो जाने से मजदूरों द्वारा मजदूरी करने से भी वंचित हो गए हैं।
विज्ञापन


जनहित में
