आपसी भाई चारे एवं प्रेम को कायम रखने के लिये बराप गाँव के नवयुवकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट कराया,ग्रामीणों ने सराहा

जय रक्षा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।।

कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बराप गाँव में जय रक्षा बाबा सीजन फर्स्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ संपन्न।ग्रामीणों ने सराहा इस तरह के खेल सदैव होना चाहिये।इसमें बराप टू की टीम ने बराप वन की टीम को दस विकेट से हराया।बराप गाँव के 11 सदस्यीय युवको के इस कार्य को ग्रामीणों ने सराहा।क्रिकेट खेल के आयोजक ईशान सिंह उर्फ ईशु ने बताया कि अपने मित्रों के साथ एक बैठक कर ये टूर्नामेंट का प्लान किया गया।

जिसमें उनके मित्र पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि सबसे पहले आपस मे अनुराग,राकेश,राजेश शुभम,ऋषभ,मोहित,लकी सहित उज्ज्वल कुमार ने अपने अपने पॉकेट मनी को एक जगह एकत्रित करके खेल का योजना बनाई ।जिसमे घर – गाँव के बड़े बुजुर्गों का भरपूर सहयोग मिला।जिसके फलस्वरूप 07 जनवरी से आज तक मैच का टूर्नामेंट चला।जिसमे समस्त जिले 16 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

ग्रामीण चन्द्रशेखर सिंह पूर्व मुखिया ने कहा कि इन छात्रों ने काफी अच्छा पर्यास किया।समस्त ग्रामीण सहित पंचायत वासी जिस दिन से मैच आरंभ हुआ एवं अंतिम दिन तक मैच का आनंद उठाए ।सभी एक फील्ड पर एक साथ कुछ घंटे तक रहे ,जो कि बहुत सरहानीय है।इस भागदौड़ की ज़िंदगी मे समय किसी के पास नही है ।भविष्य में इस तरह के खेल का आयोजन होता रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275