
पानी मे डुबने से अधेड़ की हुई मौत
कुणाल सिंह/गडहनी:-गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गाँव के बधार मे सोमवार की अहले सुबह आहर मे डुबने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।प्राप्त सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पहरपुर निवासी ददन श्रीवास्तव का करीब 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ दीपक श्रीवास्तव जो फौज की नौकरी छोड कर घर पर रह रहा था
सुबह मे नित्यकर्म से निवृत होकर वापस लौट रहा था तभी अचानक पैर फिसल गई और पानी मे जा गिरा जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।सूचना पर घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंची गड़हनी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अन्तःपरीक्षण कराने के लिये पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल भेजा।शव का अन्तःपरिक्षण कराकर शव को मृतक परिजनों को सौप दिया।मृतक के परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल।