
राष्ट्रीय सेवा योजना वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छता अभियान
सोनु शर्मा/आरा:-आरा स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के अंतर्गत छठे दिन सरदार वल्लभ भाई बस स्टैंड स्थित भिखारी ठाकुर जी के प्रतिमा परिसर में साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। स्वयंसेवक अमन राज के नेतृत्व में रखा गयाl भिखारी ठाकुर शत्रुघ्न प्रसाद एवं बिस्मिल्लाह खान की प्रतिमा को स्नान करा कर परिसर में साफ-सफाई कर आसपास लोगों को स्वच्छता के प्रति साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।
वहीं पीयूष कुमार आर्यन प्रकाश ने आस पास लोगो से सदैव सफाई करने की अपील की।अनूप ऋतुराज ने युवा सप्ताह के रूप रेखा को बतलाते हुए स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। दिव्यांशु मिश्रा ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि यहां सदैव नगर निगम की ओर से सफाई होती रहे।अधिकांश संगठनों द्वारा यहां कार्यक्रम होता है परन्तु इसकी देख देख वा प्रकाश साथ ही साफ सफाई का उचित प्रबन्ध हो। विश्वविद्यालय के पूर्व स्वयंसेवक अमित सिंह ने बताया किस प्रकार भिखारी ठाकुर ने संगीत को एक अलग रूप पहचान दिलाई बिदेसिया बेटी बेचवा जैसे गीतों से जागरूक करने का काम भी भिखारी ठाकुर ने किया है। कार्यक्रम में सचिन कुमार आर्यन प्रकाश अनूप कुमार दिव्यांशु मिश्रा पीयूष कुमार अमित सिंह कौशल कुमार अन्य थे।