लॉक डाउन में गरीब असहाय ग्रामीणों को गौरी शंकर महादेव मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने खाना वितरण किया।
संवाददाता कुणाल सिंह, गड़हनी
गड़हनी :-प्रखंड के गड़हनी स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर न्यास समिति के बैनर तले गुरुवार को भोजन आपके द्वार के तहत असहाय गरीबो के बीच भोजन बनवा कर वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुरुआत कल रामनवमी पूजन के बाद अगले 14 अप्रैल तक किया गया।

मंदिर के अध्यक्ष सुनय परमार ने बताया कि गड़हनी गांव के दलित व महादलित गरीब असहाय के बीच आज से जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी कमिटी लोगो को अलग अलग प्रकार के दोपहर का भोजन उनके द्वार तक पहुंचाएगी।

इस मौके पर उपेन्द्र केशरी, भगवान प्रसाद,हिंदुस्तान पत्रकार मुरली मनोहर जोशी,चंदन सोनी, बैजू ठाकुर,दीपक ओझा,पिंटू बैठा सहित कई लोग सामिल थे।
विज्ञापन


जनहित में
