
टैंपो के बचाने मे बालू लदे ट्रैक्टर खाईं मे पलटा चालक की मौत।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-डोरीगंज कोईलवर फोरलेन पर बबुरा पेट्रोल पंप के समीप टैंपो वाहन को बचाने के चक्कर में बालू लदे ट्रैक्टर सड़क किनारे खाईं मे पलट गया जिससे चालक की ईंजन से दबकर मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर छपरा की ओर जा रही थी जहां बबुरा पेट्रोल पंप के समीप अचानक टैंपो चालक तेल लेने के लिए विपरीत दिशा में घुमाया जहाँ ट्रैक्टर चालक ने वाहन को धीमा कर दिया लेकिन पाइपलाइन बिछाने के सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था उसी मे अनियंत्रित होकर पलट गया।
हालांकि लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पाइपलाइन बिछ गई है लेकिन पाइपलाइन के कर्मचारियों ने जानबूझकर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है भीड़ भाड़ जगह होने के कारण अक्सर इस जगहों पर सड़क दुर्घटना हो जाती है।पुलिस ने जेसीबी मशीन को लाया और काफी मशक्कत के बाद शव को गड्ढे से बाहर निकाला।मृत ट्रैक्टर चालक छपरा मुफस्सिल थाना के विशुनपुर गांव के शंभू नाथ राय के पुत्र 20 वर्षीय अर्जुन कुमार बताया गया है।सड़क दुर्घटना होते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं दूसरी ओर शनिवार के मध्य रात्री मे सूत्रों के मुताबिक फूहां गांव के श्रीराम सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रणधीरसिंह की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रैक्टर ट्रॉली मे अवैध बालू लेकर कमालुचक दियरा आ रहा था जहाँ फूहां बिंद टोली के समीप सड़क चढ़ाई करने की कोशिश कर रहा था जहाँ अचानक ट्रैक्टर इंजन उठ गया और चालक नीचे फेका गया और उसी मे दबकर मौत हो गई।हालांकि परिजनों ने पुलिस के लफड़ा से बचने के लिए मृत युवक का दाह संस्कार कर दिया।आपको बता दें कि इस फोरलेन पर कितने मासूम लोगों की जान चली गई लोगों के अनुसार इस फोरलेन पर विगत एक सप्ताह से रोजाना सड़क मार्ग पर दुर्घटना हो रही है जो कि अनियंत्रित होकर वाहनों के परिचालन व छोटे छोटे नाबालिग बच्चे चालक बन काल के गाल मे समा गए।साथ ही में कितने बाइक सवार लोगों की जान चली गई।पुलिस कभी भी इस मार्ग पर वाहन चेकिंग,ड्राइविंग लाइसेंस ओवरलोड बालू लदे वाहन को चेक नहीं करती जिससे सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो गई है।पुलिस बबुरा पेट्रोल पंप के समीप घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।