
बराप टू ने क्रिकेट टूर्नामेंट में बराप वन को 9 विकेट से चटकाया ।
जय रक्षा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सम्पान
कुणाल सिंह/गड़हनी:-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र बराप पंचायत अंतर्गत बराप गाँव में जय रक्षा बाबा सीजन फर्स्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ। बराप टू की टीम ने बराप वन की टीम को नव विकेट से हराया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम व पूर्व मुखिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह ने मैच का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया।पूर्व विधयाक ने बसंत कुमार के बॉलिंग पर बलेबाजी कर मैच का शुरुआत किया। इस दौरान बराप पंचायत समिति सदस्य रंजन सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,संजय सिंह सहित बसंत कुमार ने फाइनल मैच के विजेताओं को ट्रोफी व पांच हजार रुपए एवं उप विजेताओ को ट्रॉफी व पच्चीस सौ रुपए देकर समानित किया। मैच का शुभारंभ दोनों टीम के खिलाडिय़ों ने सहित ग्रामीण बच्चों ने देश भक्ति गीत के साथ हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर फील्ड के चारो तरफ घूम कर किया। मैच के आयोजक मुख्यरूप से इशान सिंह उर्फ इषु व आयुष सिंह ने अपने बेहतरीन कमेंट्री कर दर्शकों संग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बराप वन की टीम ने 20 ओवर में 89 रन का लक्ष्य बराप टू टीम को दिया।इसमें राहुल ने अच्छी बलेबाजी कर मैन ऑफ सीरिज पर कब्जा किया।गोलू ने अच्छी बलेबाजी कर 15 गेंदों पर 26 रन बनाया आकाश ने बेहतरीन बॉलिंग कर 5 विकेट को चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बराप टू की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।बराप टू की टीम से बल्लेबाजी करते हुए शहनवाज ने 24 गेंद पर 50 रन व राकेश, राजेश, अनुराग ने टीम शील्ड पर कब्जा जमाया।
मैन ऑफ द मैच का खिताब शहनवाज को दिया गया।मैच के आयोजक इंसान सिंह ने बताया कि 7 जनवरी से मैच का शुरुआत हुआ था,जिसमे समस्त भोजपुर से कुल 16 टीम ने भाग लिया था।आपसी प्रेम और भाई चारा के मिशाल को पेस करते हुए, ये खेल समस्त ग्रामीण सहित सभी अतिथियों का दिल से आभार जताया।इस अवसर पर विकास सिंह सामाजिक कार्यकर्ता आनद कुमार विक्की,रामेश्वर सिंह,दिनेश सिंह,बाला सिंह,बहादुर सिंह,शिव कुमार महतो,शुभम सिंह,बिनोद सिंह,मटुकन सिंह,संजय सिंह,भूषण,रंजीत,चंदन ,कुंदन,रोहित,अनिल,हरीश,चीकू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।