आरएसएस व भाजपा के मनुवादी एजेंडों को रोकने व ब्राह्मणवादी समाज को बदलने का नाम है रोहित वेमुला- आइसा

आइसा ने आज 17 जनवरी को रोहित वेमुला का स्मृति दिवस मनाया।

कुणाल सिंह/आरा:-ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन छात्र संगठन आइसा ने करमन टोला स्थित क्रांति पार्क में हैदराबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान के दलित शोधार्थी रहे रोहित वेमुला का स्मृति दिवस मनाया व राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत आरएसएस व भाजपा के दलित विरोधी नीतियों व दलित छात्रों-कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न का पर्दाफाश करने का संकल्प लिया।

संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कमिटी सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि समाज में मौजूद ब्राह्मणवादी व्यवस्था और गैरबराबरी के खिलाफ मजबूत संघर्ष का नाम है रोहित वेमुला। भाजपा सरकार स्वदेशी की बात करती है लेकिन आज स्वदेशी पर ही सबसे अधिक संकट है। सरकार एक एक कर देश के संपत्तियों को कंपनियों के हाथों बेच रही है। किसान विरोधी कृषि बिल लाकर देश के किसानों को सरकार ने सड़कों पर ला दिया। आज देश के किसान दिल्ली बॉर्डर पर महीनों से आंदोलन कर रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुये केंद्रीय कमिटी सदस्य व लोकयुद्ध संपादक संतोष सहर, इंनौस राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद। ने कहा की शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव के खिलाफ उठ खड़े होने की जरूरत है आजादी के 70 साल बाद भी शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव भाव जारी है दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है की इसे सत्ता संरक्षित ताकते भी बढ़ावा दे रही हैं।जातिगत भेदभाव के खिलाफ समतामूलक समाज के लिए संघर्ष तेज करना होगा।

आज के प्रोग्राम में मौजूद थे…..आइसा के राज्य सचिव सबीर, कुमार जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार, जिला सचिव रंजन कुमार,इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन,सुधीर कुमार,अमित कुमार,दृष्टि राज,अभिषेक,सागर,रौशन,संजय साजन,दिलराज प्रीतम,अजय गांधी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275