
भोजपुर पुलिस ने लूट के हजारों रुपए के साथ लूटकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता जारी करके बताया है कि लूट के हजारों रुपये के साथ लूटकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने दो दिनों पहले इलाके के बसावनपुर मोड़ के पास एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन पार्टी से लूट गए 70 हजार 654 रुपये,एक देशी कट्टा, दो गोली,एक बाइक और पूर्व में लूटे गए 20 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तार लूटेरों के नाम हसन बाजार ओपी के नारायणपुर निवासी रवि पासवान,संतोष पासवान,रोहतास के दावथ थाना इलाके के झलखोरिया निवासी दिनेश कुमार और रोहतास के राजपुर थाना इलाके के श्रीनगर कुसुमहा टोला निवासी लालबाबू चौधरी बताया जा रहा है जिनपर पहले से भी कई लूट के संगीन मामले दर्ज हैं।पकड़े गए सभी अपराधियों पर पहले से कई लूटकांड के मामले दर्ज हैं जिनमे पुलिस इन्हें खोज रही थी। हसनबाजार ओ पी के बसामनपुर मोड़ के पास से एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।