
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय युवा सप्ताह के आज पांचवे दिन स्टेशन परिसर में एक उत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ
सोनु शर्मा/आरा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा सप्ताह के पांचवे दिन रेलवे परिसर में दीप उत्सव का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद का संदेश जन-जन तक पहुंचाना साथी साथ समाज के युवाओं को राष्ट्र और समाज के प्रति सशक्त और सड़क बनाने है कार्यक्रम का नेतृत्व आरा नगर के नगर मंत्री राहुल राय ने किया कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसा व्यक्तित्व है जिनको युवा अपने जीवन काल में उनके बताए रास्ते पर चलकर एक अच्छे समाज और एक अच्छे इंसान का निर्माण कर सकते हैं
आज हमारे युवा समाज के मुख्यधारा से अलग हो रहे हैं कहीं ना कहीं यह आने वाले समय के लिए सही सूचक नहीं है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि युवाओं को समाज और राष्ट्र हित में प्रेरित करना ह। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद व्यक्ति से ऊपर उठकर समाज की बात कही है उन्होंने जिस तरह से पूरे भारत का नाम रोशन करने का कार्य शिकागो में किया है उनसे युवाओं को सीख लेनी चाहिए जिस तरह से भारत की बढ़ती जनसंख्या में युवाओं की बड़ी भूमिका है उसी तरह युवाओं के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। वहीं जिला संयोजक भुवन पांडेय ने बताया की आज के यूवा का रुझान भारत के बदलते तस्वीर की है आज स्वामी जी के जीवनी को लोग अपने जीवन मे उतार रहे हैं भारत का बदलता तस्वीर सामने है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन तिवारी ने बताया कि आज के युवा जिस तरह से अपना रुझान विद्यार्थी परिषद को लेकर स्वामी जी के संदेशों को लेकर दिखा रहे हैं निश्चित ही आने वाला कल हिंदुओं की शदी होगी भारत का पुनर्गठन होगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा सप्ताह के आज पांचवे दिन स्टेशन परिसर में युवाओं को स्वामी जी के संदेश खुद जन जन तक पहुंचाने हेतु दीप उत्सव कार्यक्रम काफी ही सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक अमन राज ने बताया कि स्वामी जी के जीवनी को हम जितना पढ़ते हैं उतना ही जीवन एक नई दिशा की ओर जाता है और भारत और हिंदुओं की सदी का सपना दिल से उजागर होकर साकार करने तक पहुंच जाता है। मौके पर उपस्थित राजन कुमार, प्रकाश सिंह, नगर विस्तारक राहुल सिंह, ऋतुराज चौधरी, अनूप सिंह हिमांशु सिंह सागर दिग्विजय, शुभम पांडेय, रोहित सिंह ,अक्षत पांडेय, पीयूष कुमार, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, अविनाश कुमार ,दिव्यांशु मिश्रा, हर्ष रंजन, हिमांशु श्रीवास्तव, राहुल राज