
संगीत जीवन को गतिमान बनाता है:- रश्मि चौधरी
धर्मेन्द्र कुमार/आरा:-स्थानिय आरा सर्किट हाउस के सामने अपने 24 वर्षों के संगीत एक सफर के साथ म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट का नए भवन में भव्य उद्घाटन हुआ । समारोह का उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया अतिथियों का स्वागत डॉ वेद प्रकाश सागर संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश,संस्थापक अध्यक्ष डॉ कुमार जितेंद्र, अध्यक्षता प्रोफेसर रणविजय कुमार, मंच संचालन राजा अविनाश एवं धन्यवाद ज्ञापन राज किशोर पाठक ने किया । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने कहा कि जीवन में संगीत जीवन मे उत्प्रेरक का काम करता है । आपका कर्तव्य क्षेत्र चाहे जो भी हो आप प्रशासक हो चिकित्सक हो या अध्यापक आपके जीवन को संगीत गतिमान बनाता है , एक प्रशासक भी कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकता है ।
डॉ कुमार जितेंद्र ने कहा कि गीत संगीत और नृत्य में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट इसके लिए सर्वोत्तम प्लेटफार्म है ।अति विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने कहा कि मनुष्य जब मानसिक रूप से उद्वेलित होता है तो संगीत उसे संभल और सुकून प्रदान करता है , संगीत से जुड़े लोग कभी अपराध नहीं करते । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक स्पेशल क्राइम ब्रांच श्री सुजीत कुमार चौधरी ने इस तरह के शिक्षण संस्थान को बच्चों का सर्वांगीण विकास का केंद्र बताया । जा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शंभू नाथ मिश्रा ने कहा कि आरा शहर का इकलौता संगीत संस्थान है जहां शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत की शिक्षा दी जाती है ।
अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर कुमार ने कहा कि सृष्टि के निर्माण के साथ ही संगीत की विकृति की अनुकृति मनुष्य ने सभ्यता के विकास के साथ साथ लिया संगीत शाश्वत है, चिरंतन है । इस समारोह में मुकुल मित्तल जी, कृष्णा जी ,धर्मेंद्र कुमार जी ,अजय श्रीवास्तव जी ,अधिवक्ता श्री सुरेश प्रसाद जी , राजेश तिवारी जी ,डॉ आर के सिंह , डॉ0 अनुरंजन कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही ।
आयोजन को सफल बनाने में आयुष पटेल , गौरव विशाल सिंह, मनु राज, आरजे विकास , पवन सिंह , सुधीर कुमार , अभिषेक कपूर ,मिथिलेश प्रेमी , सुमित सिंह ,सत्यम सिंह, राजा पांडे ,पीयूष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहे ।