एक दर्जन मामले में अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने बुधवार के दिन देर शाम गस्ती करने के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर गुंडी गाँव स्थित आम के बगीचा में छापेमारी कर दो देशी कट्टा एवं पांच कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वहीं पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से एक 100 सीसी का बजाज बाइक भी बरामद कर जब्त कर लिया है ।

गिरफ्तार बदमाश स्थानीय गाँव निवासी स्व0 रंगीला यादव का पुत्र रामा शंकर यादव है । पुलिस को गस्ती के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मोबाइल फोन द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि गिरफ्तार आरोपी रामा शंकर यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने शरीर मे दो लोडेड देशी कट्टा छुपा कर अपने घर से कही जा रहा है ।वहीं तत्काल कार्रवाई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो देशी कट्टा एवं गोली के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार आरोपी पर स्थानीय थाना में लगभग दर्जनों मामला दर्ज है । जिसमे विगत वर्ष 1996 में हत्या करने तथा 2005 में बम विस्फोट करने का मुख्य अभियुक्त है । इन दोनों मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है । इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश सिंह सहित जिसमें एएसआई सुभाष चंद्रा, कृष्ण देव कुमार के साथ पुलिस बल के जवान व सैप चौकीदार इस छापेमारी में शामिल थे।
विज्ञापन


जनहित में
