
पैक्स अध्यक्ष की शिकायत लेकर किसानों ने बीडीओ को शिकायत पत्र सौंपा
एहराज़ अहमद/सहार (संवाददाता)- सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत के किसानों का एक दल स्थानीय पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीदी में मनमानी को लेकर लिखित शिकायत की। पंचायत के किसानों ने स्थानीय पैक्स अध्यक्ष अनिल राय पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने लिखित आवेदन में कहा कि पैक्स अध्यक्ष एमएसपी से कम दाम पर किसानों का धान खरीद रहे हैं।
किसानों ने अपनी शिकायत में बीसीओ के खिलाफ भी आरोप लगाया है जिसमें किसानों द्वारा कहा गया कि बीसीओ पूर्व में किए गए शिकायत पर यह आश्वासन दिया था कि वे अपनी निगरानी में धान की खरीदारी कराएंगे परंतु उनके द्वारा भी कई दिनों से टालमटोल किया जा रहा है। किसानों ने पैक्स अध्यक्ष एवं बीसीओ पर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है। वही बीडीओ चंदा कुमारी ने बीसीओ को सख्त निर्देश देते हुए सोमवार को धान क्रय करने का निर्देश दिया है। किसानों के दल में मुख्य रूप से रविंद्र राय,कन्हैया कुमार, कमला देवी, हरेंद्र राय, श्रीनिवास राय,देवेंद्र राय,मधेश्वर राय,अमरेश कुमार राय तथा अन्य शामिल रहे।