
किसान बटाईदारों की लड़ाई चलती रहेगी : तरारी विधायक सुदामा प्रसाद
एहराज़ अहमद/सहार:-सहार प्रखंड मुख्यालय पर किसान बिल वापस लेने और धान की एमएसपी पर खरीदारी किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का धरना बृहस्पतिवार को समाप्त हुआ। प्रखंड मुख्यालय पर किसान बिल वापस लेने को भाकपा माले व किसान महासभा के धरने की अध्यक्षता उपेंद्र भारती भाकपा माले प्रखंड सचिव ने तथा इसका संचालन किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष राम किशोर राय ने किया। 5 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक कुल 11 दिनों तक चलने वाली,केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीनों कृषि बिल के खिलाफ व किसानों के धान समर्थन मूल्य 1868 पर लेने को लेकर चली अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि सुदामा प्रसाद ने अपने संबोधन में किसानों और बटाईदारों की लड़ाई गांव गांव तक जारी रखने की बात कही है।
मुख्य वक्ता विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार किसान के उत्पादन भंडारण व निजी बाजार को कॉर्पोरेट के हाथों सौंप देना चाहती है। उन्होंने कहा है कि सरकार जब तक तीनों कृषि कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक किसानों की लड़ाई चलती रहेगी। साथ ही साथ आगामी 18 जनवरी को किसान महासभा एवं एपवा द्वारा संयुक्त रुप से किसान आंदोलन के पक्ष में सभा करने, गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या 25 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने तथा 30 जनवरी को किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने की बात कही।
मौके पर मंच पर सिद्धनाथ राम, कमलेश राय, पूर्व प्रमुख मदन सिंह,पृथ्वीनाथ राम,हरेंद्र सिंह, रामानंद ठाकुर,रब्बूदिन अंसारी,रामदत्त राम एवं मोबीन अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।