
शिक्षक असद्दुल्लाह हैदर के असामयिक निधन से शोकाकुल हुआ शिक्षक समुदाय
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-कोईलवर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भोपतपुर चंदवा में पदस्थापित शिक्षक व खेसरहियां संकुल के संकुल समन्वयक मो. असदुल्लाह हैदर उम्र 47 वर्ष का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। वे विगत कई माह से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे पत्नी आशिफा खातून,पुत्री तारा,शिफा, पुत्र दानिश और आदिल को छोड़ गये हैं। यह सूचना शिक्षक महकमा में शोक की लहर पैदा कर दिया है।
असद्दुल्लाह एक नेक इंसान के साथ-साथ नेक शिक्षक, दोस्त भी रहेह हैं। जिधर भी नजर दौड़ाने पर सिर्फ असद्दुल्लाह की नेकी लियाकत और सदाकत की चर्चाएं चल रही हैं और श्रद्धा सुमन कर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।असद्दुल्लाह हैदर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखंड के वरीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोईलवर प्रखंड के विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विभिन्न शोकसभाओं में राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’,दयाशंकर प्रसाद,काजीचक विद्यालय परिवार, नारायण राम, राजकुमार ठाकुर सहित, भोपतपुर चंदवा विद्यालय परिवार, शिक्षक संघ, गोपगुट, प्रखंड सचिव,अरविंद कुमार, रमेश कुमार,दिनेश्वर प्रसाद सिंह, मंटु कुमार, अशोक कुमार निराला, मो. नाजिर, रवि प्रकाश मिश्रा,पंकज शर्मा,नीलम कुमारी, संध्या, प्रियंका सिंह,बिंदी कुमारी, सुनीता सिंह, रिजवाना परवीन, शमीमा खातून, मो.रफी, रमेश कुमार सहित हजारों शिक्षकों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।