
ओवरलोड बालू लदे ट्रक पलटा चालक फरार।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बबुरा वृदांवन बालू चालान आफिस के समीप विपरीत दिशा सड़क मार्ग भाग रहे एक अनियंत्रित होकर बालू लदे ट्रक शुक्रवार की सुबह मे सड़क किनारे पलट गया हालांकि ट्रक चालक वाहन पर से कूदकर मौके से फरार हो गया।सूत्रों के मुताबिक ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालक बालू चालान आफिस के समीप विपरीत सड़क मार्ग से छपरा की ओर भाग रहा था
जहाँ बालू चालान आफिस मे कार्यरत कर्मचारियों ने ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक चालक रोकने के बजाए और वाहन के रफ्तार बढ़ा दिया जिससे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हालांकि अवैध बालू लदे ट्रक छपरा डोरीगंज का बताया गया है।ट्रक पलटते ही सड़क मार्ग पर लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले छानबीन शुरू कर दिया है।