
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन कोइलवर इकाई के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद जी के तैल चित्रो पर किया पुष्पांजलि
सोनु शर्मा/आरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोइलवर इकाई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला विवेकानंद जी के जीवनी पर विचार डालते हुए प्रदेश सह मंत्री अमित सिंह ने बताया कि आज के युवाओं को स्वामी जी से प्रेरणा लेकर उनके जीवनी को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए वही जिला संयोजक भुवन पांडेय ने बताया कि जीवन में अगर तरक्की करना है तो महापुरुषों के जीवनी को अपने जीवन में उतार कर आज के युवाओं को चलना चाहिए।
भारत की अखंडता संप्रभुता को बचाए रखने के लिए इसके मान सम्मान को बचाए रखने के लिए आज के युवाओं को विशेष रुप से आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन रितिक ओझा ने किया वही कोइलवर नगर के नगर मंत्री ने सौरभ पाठक धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सह मंत्री सचिन कुमार, उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार गुप्ता, रवि रंजन ,राजेश कुमार , पंकज कुमार सिंह सहित बहुत सारे लोग मौजूद रहे।