दो बाइक के टक्कर मे दो बाइक सवार गंभीर जख्मी।एक पटना रेफर।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां बिंदगावा बांध पर फूहां स्कूल के समीप दो बाइक मे जोरदार टक्कर हो गया।जिससे दो बाइक सवार लोग गंभीरता जख्मी हो गए।मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर गांव के स्व.विरेन्द्र सिंह के पुत्र रामनवमी के महाबीरी झंडा गड़वाने के लिए बृहस्पतिवार को दस बजे सुबह अपने बाइक से सेमरा गांव निवासी ब्राह्मण पंडित रामाकांत तिवारी को लेकर बाइक से अपनी घर मखदुमपुर लौट रहे थे।उसी दर्मियान पीछे आ रहे तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मार बाइक सवार मौके से फरार हो गया।हालांकि लोगों ने बताया कि टक्कर मार भागने वाला सेमरा गांव का था।वहीं बाइक सवार दो लोग गंभीर जख्मी हो गया है।

खेत में गेहूं कटनी कर रहे किसान की आवाज जोर से सुनकर दौड़ पड़े। वहीं किसानों ने दोनों घायलों को खून से लथपथ अवस्था में प्राथमिक उपचार करवाया।जहाँ एक सेमरा के रामाकांत तिवारी का गंभीर हालत खराब देख पटना इलाज के लिए रेफर कर दिया।लोगों ने बताया कि सेमरा गांव का पंडित रामाकांत तिवारी का सिर फट गया है और कमर मे गंभीर चोटें आईं है।सिर के फट जाने से अत्यधिक खून बह रहा था।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना परिजनों को मोबाइल फोन द्वारा दी गई।जिससे परिजनों घटना सुन आननफानन मे निजी अस्पताल पहुंचे और घायल को ईलाज के लिए पटना ले गए।वहीं दोनों बाइक के टक्कर होने से घायल हुए लोगों को देख अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
विज्ञापन


जनहित में
