
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया ,मौके पर दोनों की मौत
रूपेश कुमार/कोइलवर/भोजपुर:-अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया । जिससे बाइक पर सवार दोनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोइलवर थाना के चन्दा मोड़ के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु आरा भेजा। जानकारी के अनुसार दोनो मृत युवक मोहित कुमार(22), पिता विनोद कुमार व आकाश कुमार(23),पिता अभय प्रसाद है।
बताया जाता है कि दोनो राजापुर निवासी हैं। यह दोनों युवक अपने घर राजापुर से एक ही बाइक पर कोचिंग करने कोइलवर जा रहे थे इसी बीच आरा-छपरा रोड़ के समीप पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और साथ ही बाइक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की माने तो आरा छपरा मुख्य मार्ग पर आये दिन ट्रक और ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में अक्सर लोगों की मौत होती रहती है। आरा छपरा मुख्य मार्ग पर बेलगाम ट्रक और ट्रैक्टर ने पहले भी कई मासूमो की जान ले चुका है।