
सड़क सुरक्षा समिति एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई
विकास सिंह/आरा:शुक्रवार को जिलाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर को निर्देश दिया गया सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जिला प्रशासन ,पुलिस ,परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षापथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों ,त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों एवं अन्य संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराएंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर के द्वारा बताया गया कि सोमवार को सड़क सुरक्षा मार्च का आयोजन किया जाएगा ।इस मार्च में एनसीसी व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता की जाएगी। गुरुवार को सिविल सर्जन की मदद से जिले में स्थल चिन्हित कर ऑटो, बस, ट्रक के चालकों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर को निर्देश दिया गया कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करेंगे । तेज गाड़ी नियमों के खिलाफ ड्राइविंग के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।सड़क सुरक्षा विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को 8 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने हड़ताल के क्रम में यातायात को बाधित नहीं करेंगे।