
नेहरू युवा केन्द्र भोजपुर के तत्वाधान में खदेश्वर नाथ युवा क्लब दुल्लम चक द्वारा ग्राम दुल्लम चक में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सहार:-जिस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी भाग लिए। संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ सहार प्रखंड एन वाईवी बंटी राय एवं सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बंटी राय ने कहा की नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को प्रतिभा निखारने का मौका देती है।
वहीं चंदन कुमार चांद ने कहा कि हमारे देश के हर बच्चे में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां हर युवा के दिल में संगीत और साहित्य के प्रति प्रेम, स्नेह और निष्ठा है। संगीतऔर साहित्य में हीं जीवन का आनंद और प्रेम समाहित है।
संगीत ही एक ऐसा शस्त्र है जो पत्थर को पिघला सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- जूही कुमारी, द्वितीय -स्वेता कुमारी,तृतीय -अनुष्का कुमारी प्राप्त किया और अन्य स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हिना प्रवीण,जूही प्रवीण,शिवानी , सुमंत,पंकज,मनीष,विशाल,पूजा,अंकु, सुथर, कृष्णा,अर्पणा,राजा,रितेश, अमन,रेहाना,नंदनी,नरगिस सहित सभी ने पुरस्कार प्राप्त किए।