
मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब और बेसहारो के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया
आरा:-मकर संक्रांती के शुभ अवसर पर आरा के समाज के लोगों के बीच अपने सेवाकार्य से पहचान बना चुके प्रख्यात समाजसेवी व एवं पर्यावरणप्रेमी ईं.संजय शुक्ला व उनके युवा टीम द्वारा शहर के भिन्न भिन्न मुहल्लों मे ठंढ़ से त्रस्त बेसहारों व जरूरतमंद लोगो के बिच गर्म कंबल का निःशुल्क वितरण कार्य किया गया।
तत्कालीन विधानसभा चुनाव मे भाग लेकर राजनीतिक परिदृष्य व समाज मे वंचीत व बेसहारे वर्ग को सही दिशा दिखाने का संकल्प ले चुके श्री संजय शुक्ला ने कहा की चुनाव तो आते जाते रहेंगे, हमारा संकल्प सिर्फ व सिर्फ समाज से वंचित व जरूरतमंद बेसहारों के हीत मे निरंतर कार्य करना है जो की ये मै आजीवन सेवा कार्य करता रहुंगा व युवा वर्ग व तमाम समाजीक संगठनो सह तमाम जनता को भी निरंतर जागरूक कर समाजीक असमानता को दुर करने का प्रयास करता रहुंगा ।